मऊ, अगस्त 25 -- मऊ। सरकार की योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के राशन पर संकट हैं, जिन्होंने अबतक ई-केवाईसी नहीं कराई है। शासन के निर्देश पर जिले के 1.98 लाख लोगों के राशन पर ब्रेक लग गया है। फिलहाल तीन महीने तक राशन निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान भी प्रक्रिया पूरी नहीं कराने पर राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा। यह निलंबन सितंबर के महीने से लागू होगा। जिले में तीन लाख 24 हजार राशन कार्डधारकों की संख्या है। इसमें अंत्योदय की संख्या 56574 और पात्र गृहस्थी के 267426 राशन कार्ड हैं। इन राशन कार्डों पर 16 लाख 12 हजार 211 यूनिट दर्ज हैं। अंत्योदय कार्डधारकों को हर महीने गेहूं, चावल मिलाकर 35 किलो राशन मिलता है। जबकि पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से राशन कोटेदार द्वारा दिया जाता है।...