सोनभद्र, नवम्बर 13 -- अनपरा,संवाददाता। अक्तूबर में उत्पादन लक्ष्य और बीते साल के उत्पादन दोनों से पिछड़ने के बावजूद एनसीएल ने चालू साल में अक्तूबर माह तक बीते साल से लगभग 1.925 मिलियन टन अधिक कोयला उत्पादन किया है। एनसीएल ने इस साल अक्तूबर तक कुल 81.345 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है जो बीते साल अक्तूबर तक उत्पादन 79.42 मिलियन टन से 1.925 मिलियन टन(2.43 प्रतिशत) अधिक बताया गया है। एनसीएल के अतिरिक्त महज एसईसीएल ही कोल इंडिया की एक मात्र कोल कम्पनी है जिसने अक्तूबर तक बीते साल के उत्पादन से अधिक (1.10 प्रतिशत) कोयला उत्पादन किया है। अक्तूबर माह मे भी भारी बारिश का उसर इस बार कोयला उत्पादन पर पड़ा है नतीजतन अक्तूबर तक ईसीएल(0.93 प्रतिशत कम ), बीसीसीएल (16.63 प्रतिशत कम ),सीसीएल (16.71 प्रतिशत कम ), डब्लुसीएल (10.37प्रतिशत कम ), एमसीएल(5.72...