बांदा, दिसम्बर 20 -- बांदा। संवाददाता नीबी-बिरौना संपर्क मार्ग पर बडार नाला में एक करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से रपटे का निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश सरकार के सचिव ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। क्षेत्र में नीबी-बिरौना गांवो के मध्य बडार नाला में पानी आ जाने के बाद दोनो ओर के एक दर्जन गांवों के ग्रामीण बरसात के चार महीनों में 20 से 25 किलोमीटर का चक्कर लगा कर बाजार करने आते थे। किसी के बीमार होने या अन्य इमरजेंसी में लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विधायक ओममणी वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए बीते 6 अगस्त को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यहा रपटा निर्माण की मांग की थी। प्रदेश सरकार के अनु सचिव शिवकुमार ने लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास)एवं विभागाध्यक्ष को पत्र जारी कर बताया है कि राज्य योजना (ग्रामीण)अंतर्गत न...