बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 27,60,990 वोटरों में 25,69,614 के गणना पत्र मिले। शेष 1,91,376 वोटरों के गणना पत्र जमा नहीं हुए। पुनरीक्षण के दौरान 71 हजार मतदाता ऐसे मिले है जिनकी मृत्यु हो चुकी है। वहीं लगभग 70 हजार ऐसे मतदाता मिले जो अपने क्षेत्र से स्थायी अथवा अस्थायी रूप से शिफ्ट हो चुके हैं। 20 हजार मतदाताओं का नाम एक से अधिक बूथ पर पाया गया है। ऐसे मतदाताओं से उनकी इच्छा के अनुसार एक ही बूथ पर जोड़ा गया है। 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरी सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। इसको लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मान्यता प्राप्त दलों के साथ शुक्रवार को बैठक की। 1 लाख 91 हजार वैसे मतदाता जिनका प्रपत्र जमा नहीं हो पाया उनकी सूची भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। उसकी एक ...