बलिया, मई 19 -- बलिया। साइबर थाने के जवानों ने फेफना थाना क्षेत्र के बघेजी निवासी मनीष सिंह के खाता से निकाले गये 1.89 लाख रुपये वापस करा दिया। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों ने 24 अप्रैल को खाते से 5.30 लाख रुपये निकाल लिया था। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। साइबर पुलिस के जवानों का कहना है कि शेष धनराशि को वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में साइबर थाना प्रभारी अंशुमान यदुवंशी, योगेंद्र प्रसाद सिंह, केशव प्रसाद द्विवेदी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...