पिथौरागढ़, जनवरी 21 -- पिथौरागढ़। सीमांत के सर्राफा बाजार में महंगाई की मार जारी है। बुधवार को यहां प्रतितोला सोने के भाव ने नया रिकॉर्ड कायम किया। यहां के सर्राफा बाजार के इतिहास में पहली बार में एक तोले सोने का मूल्य 1लाख89 हजार 200 रहा। ज्वैलर्स शिवओम वर्मा ने बताया कि अब तक सोने का मूल्य इतना कभी नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि सोने के मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है। सात दिन के भीतर करीब 17 हजार रुपए की वृद्धि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...