बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। घर बनाने के लिए टाटा टिस्कोन छड़ व सीमेंट भेजने के नाम पर एक लाख 88 हजार रुपये साइबर ठगी करने का आरोप लगाते हुए डंडारी निवासी राजेश चौरसिया ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। नौ अक्टूबर को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि मेरे मोबाइल नंबर पर 9835827481 से फोन आया कि आपको घर बनाने के लिए टाटा टिस्कोन छड़ व सीमेंट की जरूरत है। हम आपको सस्ती दर पर आपके घर तक सामान पहुंचा देंगे। मेरा ऑफिस पटना में है। उसके बाद मोबाइल धारक को मेरे द्वारा एक लाख 58 हजार रुपये भेजा गया। कुछ ही देर में बताया गया कि छड़ व सीमेंट से भरे ट्रक को पटना पुलिस व आरटीओ ने पकड़ लिया है। आपको 30 हजार रुपये और देने होंगे। उसके बाद 30 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये। जब सामान नहीं आया तो पता चला कि किसी अज...