दरभंगा, जुलाई 14 -- दरभंगा। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री व नगर विधायक संजय सरावगी ने रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर 1.87 करोड़ की लागत से आठ सड़क सह नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी अनुशंसा से मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत शहर में सड़क, नाला, छठ घाटों का निर्माण, सौदर्यीकरण सहित 125 से अधिक योजनाएं स्वीकृत हैं। इन सभी कार्यों का भी बहुत जल्द निर्माण शुरू होगा। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि शहर के वार्ड दो में 24.89 लाख की लागत से सुन्दरपुर बीरा के लाला टोली में अजीत लाल दास की दुकान से कन्हाई लाल दास के घर होते हुए स्व. सत्तो लाल दास के घर तक, वार्ड 15 लक्ष्मीसागर में 47.99 लाख से लक्ष्मण झा के घर से मुखियाजी पोखर होते हुए कमल पासवान के घर से जाने वाले पथ सह नाला निर्माण तथा म...