साहिबगंज, नवम्बर 21 -- साहिबगंज। जिले में 21 नवम्बर से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारम्भ हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में शुरू हुए इस कार्यक्रम में साल दर साल फरियादियों की संख्या बढ़ती चली गई। हालांकि वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में 14,269 फरियादी कम पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक जिला में पिछले साल सबसे अधिक अबुआ आवास योजना को लेकर 120647 आवेदन शिविरों में मिले थे। 11,8751 आवेदन का निष्पादन उसी समय कर दिया गया था। सर्वजन पेंशन योजना को लेकर 11706 लोगों ने आवेदन किया था। 104 आवेदन रद्द हो गया है। वृद्धा पेंशन के 3292 आवेदन शिविर में मिले । इनमें 1425 आवेदन को निष्पादित कर दिया गया है। 209 आवेदन रद्द हो गये हैं। 2021 84710 2022 1,59,507 2023 1,96,815 2024 1,82,548 साहिबगंज नगर क्षेत्र में 24 से लगेगा शिविर साहिबगंज।...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.