रुद्रपुर, जनवरी 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बाइक सवार युवक को 1.82 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात दरोगा जीवन सिंह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान एएनटीएफ को सूचना मिली कि बारादरी रोड तिराहे के आसपास एक युवक बाइक से मादक पदार्थों की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना पर एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम विनीत आर्य निवासी अंजनी सिरौली, आंवला (बरेली) बताया। तलाशी में उसके पास से 1.82 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह बरेली से अफीम लाकर त...