बगहा, सितम्बर 13 -- नरकटियागंज। सीएसपी संचालक से 1.80 लाख रुपए की लूट में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल का मैग्जीन, मोबाइल व अन्य कागजात बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अपराधियों में साठी थाना क्षेत्र के हैसवा गांव निवासी मोहम्मद फरहान, अतिक अनवर उर्फ मुन्ना, पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव निवासी सरफे आलम, मोहम्मद अनीश व शिकारपुर थाना क्षेत्र के रूपवलिया गांव निवासी तौसीक आलम शामिल हैं। यह जानकारी एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सीएसपी संचालक भेड़िहरवा गांव निवासी संदीप पासवान से 1.80 लाख रुपए की लूट हुई थी। बरामद बाइक की गोखुला गांव से तीन सितंबर को चोरी हुई थी। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह...