छपरा, फरवरी 7 -- बोली लगाकर शराब में पकड़े गए 66 वाहनों की हुई नीलामी कारोबारियों ने अधिकतर वाहनों पर लगायी बोली छपरा, एक संवाददाता। पारदर्शी व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मद्य निषेध विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को वाहनों की नीलामी की गयी। 66 वाहनों में चार पहिया 24 , मोटरसाइकिल 26 टेम्पो 12, ट्रंक 3 ,38 स्क्रैप व एक साइकिल पर बोली लगाई गई । हालांकि देर शाम तक नीलामी होती रही। 1.80 लाख का एलसीटी ट्रक 3.85 लाख में बिका। इसपर दर्जनों लोगों ने आवेदन भरा था लेकिन अधिकतर बोली लगाने वाले को यह वाहन मिला। वही 4500 की बाइक 23 हजार में बिकी। इससे पहले 50 बड़े और छोटे स्क्रैप वाहनों पर बोली लगाई गई थी। सहायक आयुक्त केशव कुमार झा ने सबसे पहले स्क्रैप वाहनों की नीलामी की शुरुआत की। कलेक्ट्रेट सभागार से लेकर शौचालय के समीप तक क्रेताओं की भीड़ लगी रही। ल...