हल्द्वानी, जनवरी 25 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। सड़क चौड़ीकरण और नहर कवरिंग के लिए नैनीताल रोड में 1.80 करोड़ रुपये की लागत से बिजली की लाइन बदलेगी। इसके लिए ऊर्जा निगम ने संबंधित विभागों को बजट का प्रस्ताव भेज दिया है। अब बजट मिलते ही लाइन हटाना शुरू किया जाएगा। नैनीताल रोड से लगी जमरानी नहर के सुधारीकरण काम सिंचाई विभाग कर रहा है। वहीं यूयूएसडीए नरीमन चौराहे से तीनपानी तक सड़क चौड़ीकरण का काम करने जा रहा है। इसके लिए यहां मौजूद बिजली की लाइनों को हटाया जाना है। ऊर्जा निगम ने सिंचाई विभाग को एक करोड़ और यूयूएसडीए को 80 लाख के बजट का प्रस्ताव भेजा है। विभाग के अनुसार बजट मिलने के बाद ही लाइन हटाए जाने का काम शुरू किया जाएगा। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों विभागों को बजट का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। बज...