बदायूं, अक्टूबर 7 -- सहसवान। क्षेत्र के गांव नगला कोतल के समीप लघु सेतु का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड-2 की ओर से प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है। पीडब्ल्यूडी अफसर इस प्रस्ताव के लिए मंजूर कराने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कि धरातल पर जल्द काम शुरू कराया जा सके। सहसवान क्षेत्र के नगला कोतल के समीस से होकर जाने वाले मार्ग से 25 गांव के लोगों का आवागमन रहता है। यहां पर लंबे समय से लघु सेतु की आवश्यकता है। लघु सेतु न होने की वजह से इधर से लोगों का निकलना सुरक्षित नहीं रहता है। इन दिनों भी यहां पर लघु सेतु न होने की वजह से बाढ़ का पानी अभी तक चल रहा है। ऐसे में लोगों के लिए आवागमन में दिक्कतों की सामना करने के साथ-साथ जोखिम भी उठाना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी सीडी-2 के अधिकारियों ने लोगों की स...