मधुबनी, जून 9 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सौमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने की। बैठक में नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों की कुल 14 योजनाओं के लिये कुल 1 करोड़ 78 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी। मुख्य पार्षद ने बताया कि कुछ अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गयी। उप मुख्य पार्षद माला देवी तिवारी, पार्षद शिव जी पासवान, रीना गुप्ता, हनुमान मोर व प्रधान लिपिक मोहन कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...