मऊ, सितम्बर 11 -- चिरैयाकोट। थाना प्रागंण मे बुधवार को नायब तहसीलदार गौरव शाह की देख रेख में कुल 56 दो पहिया वाहनों की एक लाख 74 में हजार नीलामी हुई। जिसमें ओमप्रकाश, शाहिद कुरैशी, विवेक ट्रेडर्स, शारदा ट्रेडर्स और शिव शंकर ट्रेडर्स सहित कुल पांच रजिस्टर्ड खरीदारों ने भाग लिया। नीलामी में आजमगढ़ के ओमप्रकाश विनायक स्क्रेफ्ट ट्रेडर्स ने सबसे उची बोली लगाकर 56 बाइक को एक लाख 74 हजार में खरीदा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष योगेश यादव, अपराध निरिक्षक महेन्द्र कुमार यादव, लेखपाल अजमत खान,पंकज प्रजापति सहित अनेकों खरीदार और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...