पटना, जून 27 -- बिहार चुनाव के मद्देनजर 1.76 लाख ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की प्रक्रिया पूरी हो गई। 2 मई से 25 जून के बीच सभी जिलों में ईवीएम की एफएलसी की गई। एफएलसी के तहत ईवीएम के पूरी तरह से काम करने, पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित परिचालन को सुनिश्चित किया गया। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्राधिकृत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से राज्य में हैदराबाद की इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआइएल) द्वारा निर्मित एम- 3 मॉडल ईवीएम उपलब्ध कराई गई है। गौर हो कि 12 मान्यता प्राप्त दलों में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने एफएलसी में भाग नहीं लिया। भाजपा, राजद, जदयू एवं लोजपा (रामविलास), बसपा, कांग्रेस, माकपा, भाकपा मा...