पीलीभीत, फरवरी 1 -- कोर्ट के आदेश पर जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थो के कुल 126 मुकदमों से संबंधित करीब 1.75 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों से संबधित माल का निस्तारण करते हुए उसके नष्ट कराया गया। जनपद पीलीभीत के 16 थानो पर पंजीकृत कुल 126 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 172.207 किलोग्राम अवैध चरस, डोडा, हीरोइन,स्मैक, ब्राउनशुगर को जनपद बरेली थाना सीबीगंज क्षेत्र में स्थित इनवायर्ड मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड परसाखेडा के इन्सिनेटर के माध्यम से नष्ट करता गया है। नष्ट किये गये मादक पदार्थो की कुल अनुमानित कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिले के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों से संबन्धित माल के निस्तारण के लिए न्यायालय से मिले आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेंटी द्व...