भदोही, मई 13 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बकाया वसूली को लेकर सोमवार को नगर में बिजली विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान बड़े बकाएदारों से एक लाख 70 हजार रुपये बकाया वसूली किया गया। साथ ही 45 उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाया गया। इसके कारण संबंधित मोहल्ले में अफरा-तफरी का आलम रहा। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल भदोही राधेश्याम की अगुवाई में टीम नगर में उतरी। चेकिंग के दौरान 45 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए। साथ ही 25 घरों के मीटर जो घर में लगे थे। उन्हें बाहर निकाल कर लगाया गया। एक दर्जन से अधिक लोगों को बिजली का भार भी बढ़ाया गया। सात उपभोक्ताओं के लाइट को घरेलू से कामर्शियल में परिवर्तन किया गया। आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिक भी दर्ज कराई गई। इसके साथ ही एक लाख 70 हजार रुपए की राजस्व वसूली की गई। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी क...