प्रयागराज, जुलाई 30 -- जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में बुधवार को उद्यमियों ने अपनी समस्या उठाई। फूलपुर में होटल का निर्माण करा रहे उद्यमी एके यादव ने कहा कि जनवरी 2024 में उन्होंने फूलपुर तहसील में होटल का निर्माण करना शुरू किया। जनवरी 2024 में उन्होंने बिजली विभाग से शिकायत की कि उनके होटल के ऊपर से 11 हजार केवी का तार गुजरा है, उसे हटाया जाए। बिजली विभाग की ओर से वहां पर सर्वे किया गया और कहा कि खर्च जमा करने पर काम होगा। होटल कारोबारी ने जून 2024 में 1.70 लाख रुपये जमा करा दिया लेकिन इसके बाद भी बिजली विभाग की ओर से अभी तक तार नहीं हटाया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संयुक्त आयुक्त उद्योग शरद टंडन ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। शरद टंडन ने बताया कि दो उद्यमियों की बैंक गारंटी रिलीज कराई गई। एक पानी की बोतल और दूसरी र...