लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश हर शुक्रवार को आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों में अब तक 5 लाख 78 हजार समस्याओं का निपटारा किया जा चुका है। ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेश में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा ग्राम चौपालों का आयोजन हो चुका है। इस शुक्रवार को 1303 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगी थी। केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे चौपालों के आयोजन में संजीदगी बरतें। यथासंभव छोटी दिक्कतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया जाए। इससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...