बगहा, अप्रैल 15 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नगर के लोगों को सम्राट अशोक भवन की सुविधा शीघ्र मिलेगी। 1.68 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा। इसका शिलान्यास सोमवार को सभापति रीना देवी , उपसभापति पूनम देवी एवं ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने किया।सभापति ने बताया कि सम्राट अशोक भवन बहुत दिनों से प्रस्तावित था। शहर के लोग सम्राट अशोक भवन की निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से करते आ रहे थे। हाई स्कूल चौक के समीप बीएसएनल कैंपस के पास इसका शिलान्यास आज किया गया है। उन्होंने कहा कि भवन बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी। यह भवन मल्टी पर्पस एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। ईओ ने बताया कि शादी,व्याह, मीटिंग आदि के लिए इस भवन का उपयोग नगरवासी कर सकते हैं। भवन बन कर तैयार हो जाने के बाद नगर परिषद की तरफ से इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी। उप सभापति ने बताया कि...