सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने शनिवार को लगभग 1.655 किलो अवैध गांजा संग एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। चौकी प्रभारी रेनुसागर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अरून कुमार पुत्र रामजतन निवासी पूर्वी परासी वार्ड क्रमांक सात नेहरू नगर थाना अनपरा उम्र 44 वर्ष अवैध गांजा बिक्री को वार्फवाल के निकट दिखायी दिया है और उसके पास गांजा भी मौजूद है। चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने तत्काल घेराबंदी की और ककरी पुलिया के निकट उसे पकड़ लिया। तलाशी पर उसके पास से गांजा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक इससे पूर्व भी वह एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...