मऊ, जुलाई 9 -- घोसी। कोतवाली परिसर में मंगलवार को जब्त किए गए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी घोसी की संस्तुति पर किया गया। नीलामी प्रक्रिया में मंगलवार को नायब तहसीलदार गौरव कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में नगर कोतवाली क्षेत्र के बढुआ गोदाम निवासिनी चंदा गुप्ता ने न्यूनतम शासकीय बोली 1 लाख पांच हजार के सापेक्ष एक लाख 6 हजार रुपये बोली लगाकर पिकअप और आटो वाहन नीलाम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...