बांदा, दिसम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता कमासिन थाने की पुलिस ने सूखे गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ सोमवार को रात गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने बताया कि एक युवक मोटरसाइकिल से इटर्रा होते हुए कमासिन व आसपास सूखा गांजा बेच रहा है। पुलिस ने इटर्रा बार्डर में चेंकिग लगाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पुल के पास रोक लिया। पूछताछ के बाद तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल की डिग्गी से एक किलो 600 ग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी ओझा नगर लोहरा निवासी सुनील पुत्र मूलचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांजा व मोटरसाइकिल पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...