हरिद्वार, मई 30 -- हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने लालजी वाला बस्ती के नजदीक नगर निगम के कूड़ा डंपिंग क्षेत्र के पास एक संदिग्ध महिला से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि महिला आरोपी काकूली उर्फ बंगालन (55) निवासी लाल कोठी, लालजीवाला झुग्गी झोपड़ी, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्ता के कब्जे से लगभग 1.6 किलो गांजा जब्त किया है। रोड़ीबेल वाला चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...