बगहा, जुलाई 7 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने सोमवार को 1.60 करोड़ लागत वाले कुल 15 विकास कार्यों के कार्यादेश का वितरण किया। उन्होंने बताया कि विकास योजनाओं में निगम के विभन्नि वार्ड में सड़क, पुल पुलिया और नाले का नर्मिाण किया जाएगा। वार्ड 13 में शंकर जी के मंदिर मेन रोड से गोरा दादा के घर तक पीसीसी सड़क नर्मिाण कार्य एवं मत्रिा चौक पर वर्षों से क्षतग्रिस्त पुलिया का 475000 रुपये से नर्मिाण कार्य शामिल है। वही वार्ड 20 में दरोगा टोला शिव मंदिर से सुभाष सहनी के घर के तरफ जाने वाली मुख्य नाला के नर्मिाण एवं बसंती देवी के घर से कुल 1259900 लगत से मुख्य नाला के तरफ नाला नर्मिाण कार्य शामिल है। इसके साथ ही वार्ड 22 में अमर राम के घर से साधु चौधरी के घर होते हुए श्याम राम के घर तक आरसीसी नाला नर्मिाण कार्य ...