बगहा, फरवरी 25 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आईडीबीआई बैंक के 28 बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी की गई है। इन बकायेदारों के खिलाफ बैंक ने नीलाम पत्र पदाधिकारी के यहां मामला दर्ज कराया था। जिला नीलम पत्र अधिकारी के नोटिस जारी करने के बाद भी इन लोगों ने बकाया राशि नहीं लौटाई। 28 बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी कर उनके थाना में भेज दिया गया है। इन पर बैंक का 15999338 रुपया बकाया है। जिन लोगों के विरुद्ध वारंट जारी किए गए हैं उनमें मुस्ताक फ्रूट क. के. प्रो. म. मुस्ताक, जमादार टोला, थाना-बेतिया नगर , राकेश सिंह, गिरी टोला, थाना- कुमारबाग ओपी, राधेश्याम राय, नवगांव, थाना चनपटिया उगम दास,खोरा पोखरिया, चनपटिया, मार्कण्डेय मिश्रा, चरगहा, चनपटिया विनय ठाकुर, कुंडवा मठिया, चनपटिया समसुद्दीन मियां, तुरहा पट्टी चनपटिया, शिवानंद तिवारी, कुड़वा मठ...