पटना, नवम्बर 9 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि महिलाओं के सशक्तीकरण और उनकी आत्मनिर्भरता की दिशा में शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना आज नई ऊंचाइयां छू रही है। इसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि इस योजना की शुरुआत के महज डेढ़ महीने के अंदर एक करोड़ 51 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित कर दिये गए हैं। यह राशि महिलाओं के लिए एक स्थायी प्रोत्साहन है, जिसे उनसे कभी वापस नहीं ली जाएगी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...