रामपुर, सितम्बर 13 -- मिलक खानम थाना क्षेत्र के कंगनगढ़ी गांव निवासी गुरमेल सिंह स्थानीय गुरुद्वारे में पाठ-कीर्तन करता है और छह हजार रुपये प्रतिमाह की आमदनी होती है। आरोप लगाया कि रिश्तेदारी का हवाला देकर जगदेव सिंह, परमजीत सिंह व हरजिंदर सिंह उर्फ पम्मा निवासीगण नानकमता ऊधमसिंह नगर, मजीत कौर व वीरो कौर निवासीगण नानकमता ने 1.50 लाख रुपये में धार्मिक पुस्तकों व कीर्तन सामग्री की दुकान खुलवाने का आश्वासन दिया। उसने 15 फरवरी 2025 को रुपये दे दिए मगर दुकान नहीं खुलवाई गई और न ही रुपये लौटाए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...