उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। सरोसी के रुस्तमपुर निवासी मुकेश कुमार साहू पुत्र स्वर्गीय गोपी प्रसाद साहू ने सदर कोतवाली में ग्राम चिलौला के नवनीत ‌द्विवेदी पुत्र अशोक कुमार द्विवेदी के खिलाफ से फर्जीवाड़ा करके रुपया हड़पने, मार-पीटकर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकेश के मुताबिक, प्लाट दिलान के नाम पर आनलाइन 1,06,000 और 44,000 रुपये नकद बयाने के तौर पर दिए। न तो प्लाट दिलाया, न ही रकम वापस कर रहा है। रकम मांगने पर जानलेवा धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...