फतेहपुर, मई 21 -- फतेहपुर। जीआरपी द्वारा विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन सर्विलांस सेल के माध्यम से बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा। गुमशुदा मोबाइल के दर्ज मामलों को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने मोबाइल बरामद किए। गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए अभियान चलाया गया था। जिसमें थानाध्यक्ष जीआरपी राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से विभिन्न कंपनियों 1.50 लाख कीमत के सात मोबाइल बरामद किए गए हैं। बताया कि टीम में शामिल प्रयागराज के सर्विलांस प्रभारी राधा मोहन द्विवेदी, एसआई जीआरपी वीरेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा हेकां आरिफ, कमलेश वर्मा तथा सर्विलांस सेल के मनीष कश्यप शामिल थे। जिनके प्रयास से मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को जानकारी देकर पहचान कराने के बाद मोबाइल सुपुर्द किए गए है। मोबाइल पाने...