काशीपुर, जुलाई 15 -- काशीपुर, संवाददाता। आईटीआई थाना पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को 1.492 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एएसपी कार्यालय में मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार की शाम नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत आईटीआई थाना की पैगा चौकी पुलिस ने बांसखेड़ा फ्लाइओवर के पास चेकिंग के दौरान बाइक में सवार दो युवकों को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अलग-अलग बैग में 710 ग्राम व 782 ग्राम कुल 1.492 किलो चरस बरामद की गई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम ग्राम सुयालबाड़ी, थाना भवाली निवासी दिग्विजय सुयाल और ग्राम सिरमौली, थाना भतरौंजखान जिला अल्मोड़ा निवासी निकेश चंद्र बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आ...