फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए सभी कार्ड में दर्ज यूनिट (सदस्यों) की ई-केवाईसी कराए जाने के लिए गत समय से अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कार्ड धारकों को लगातार विभिन्न माध्यमों से जागरुक किया जा रहा है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में कार्ड में दर्ज यूनिट की ईकेवाइसी न होने के कारण उन्हे डिश्एबल करते हुए राशन रोक दिया गया है। अन्त्योदय व पात्र ग्रहस्थी राशन कार्डों में दर्ज 19,45,374 कुल यूनिट को इकेवाईसी कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिन्हें कोटेदार ईकेवाइसी कराए जाने के लिए जागरुक करते रहे। वहीं विभागीय माध्यमों से भी लोगो को जागरुक किया गया। इसके बावजूद कुल यूनिट के सापेक्ष 17,97,374 ने तो ईकेवाईसी करा ली, लेकिन 1.48 लाख यूनिटों (सदस्यों) ने ईकेवाइसी नहीं कराई। जिसके चलते उनका राशन अस्थाई रूप से रोक ...