मऊ, जुलाई 17 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने बताया जिले में पंचायत उत्सव भवन योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत उत्सव भवन एवं डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण कराया जाना है। प्रत्येक पंचायत उत्सव भवन के लिए 1.48 करोड़ और डिजिटल पुस्तकालय के लिए चार लाख व्यय किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यों को पूरा करने के लिए जनपद स्तर पर समिति का गठन किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर समिति का गठन कर लें। समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष/नोडल अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिल...