बगहा, अगस्त 6 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। वर्षों से बदहाल महारानी जानकी कुंवर नगर भवन का वातानुकूलित स्वरूप में जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए 1.40 करोड़ की पुनर्निविदा जारी कर दी गई है। उक्त बाते मंगलवार को नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने कहा कि होने के साथ परिसर को जल जमाव मुक्त करने और सौंदर्यीकरण की कुल तीन योजनाएं नगर निगम बोर्ड से पारित की गईं हैं। जिसमें करीब 1,40,46,144 रूपये की लागत वाली दुबारा जारी निविदा पर इच्छुक संवेदक 10 अगस्त तक अपनी दावेदारी अपलोड कर सकते हैं। निविदा नस्तिारण की प्रक्रिया पूरी करने के आधार पर कार्यादेश प्राप्त कर सकते हैं। टाउन हॉल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना पूरी होने के बाद जिला मुख्यालय का यह विशाल वातानुकूलित टाउन हॉल बहुत मामूली सरकारी शुल्क के आधार आम जनता के लिए उपलब्ध क...