प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ के दौरान तैयार गंगा पथ शीघ्र ही स्ट्रीट लाइट से रोशन होगा। यहां पर एक करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से लाइट लगाई जाएंगी। इस काम का शिलान्यास मेयर गणेश केसरवानी ने शुक्रवार को किया। गंगापथ दारागंज बक्शी बांध तिराहे पर मेयर ने भूमि पूजन से काम की शुरुआत की। मेयर ने कहा कि नगर निगम 104 सजावटी पोल और एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाकर मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था कराएगा। इस दौरान मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार, क्षेत्रीय पार्षद सुप्रिया राजेश निषाद, अनुपमा पांडेय, पार्षद शिव भारतीय, दीपक कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...