रामपुर, नवम्बर 11 -- इस वर्ष रबी सीजन में जिले में 1.37 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बोआई की जाएगी। किसान इस कार्य के लिए तैयारी में जुट गए हैं। खेतों की तैयारी के साथ-साथ खाद की व्यवस्था भी की जा रही है। गेहूं के साथ-साथ मटर, सरसों, तोरिया और अलसी आदि की भी बोआई होगी। कृषि विभाग ने रबी सीजन में गेहूं के अलावा मक्का, चना, मटर के साथ-साथ सरसों की बोआई के लिए जिले में कुल 1.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोआई का अनुमान लगाया है। 14 हजार से अधिक हेक्टेयर में तिलहनी फसलों जैसे चना, मटर और सरसों, तोरिया की बोआई होगी। किसान खाद लेने के लिए समितियों और निजी दुकानों पर जा रहे हैं। कृषि विभाग का दावा है कि डीएपी और यूरिया का पर्याप्त भंडारण उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि रबी फसलों की बोआई के लिए विभाग की तैयारियां पू...