गोरखपुर, जुलाई 31 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने धोखाधड़ी कर रुपये गबन करने वाले आरोपी राहुल गुप्ता निवासी सिधावल थाना पिपराइच को गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ चंद्रभान सिंह ने बताया कि प्रयागराज के मान्डा निवासी राहुल तिवारी गोला बाजार शाखा प्रबंधक एलएन्डटी फाइनेंस लिमिटेड के कर्मचारी राहुल गुप्ता द्वारा शाखा के ग्राहकों से 08 मार्च को लोन का पैसा 1.36 लाख रुपया कलेक्ट कर हड़प लिया था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...