रामपुर, अगस्त 15 -- रामपुर। जिले में 1.34 लाख किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। ऐसे में उनको किसान सम्मान निधि सहित विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। कृषि विभाग ने इसके लिए किसानों से जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की है। प्रदेश में किसानों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र किसानों तक पहुंचे, इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जा रही है, ताकि किसानों को पारदर्शी तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। जिले में 307015 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है। इसके सापेक्ष अब तक 172083 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा ली है। 134932 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बाकी है। उप कृषि निद...