रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पुलिस ने शुक्रवार शाम किच्छा रोड से 1.34 किलो अफीम के साथ शाहजहांपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम पुलिस टीम किच्छा रोड मलसा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस टीम को देख मलसा की ओर तेजी से जाने लगा। शक होने पर टीम ने आवश्यक बल का प्रयोग कर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम रंजीत पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी मूल ग्राम नैसना थाना खुदागंज शाहजहांपुर यूपी हाल निवासी वार्ड 2 ट्रांजिट कैंप बताया। तलाशी लेने पर टीम ने उसके पास से एक बैग के अंदर 1.34 किलो अफीम बरामद की। वहीं एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आर...