दरभंगा, सितम्बर 2 -- दरभंगा। सदर थाने के सामने जलजमाव की समस्या से लोगों को अब स्थायी निदान मिलने जा रहा है। सोमवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने 1.34 करोड़ की लागत से वार्ड 17 के धर्मपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतिम बिंदु से सदर अंचल पासवान चौक होते हुए दाल मिल तक पक्का नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। श्री सरावगी ने कहा कि इस नाले के निर्माण से सदर थाना, सदर ब्लॉक एवं सदर अंचल कार्यालय के सामने लंबे समय से कायम जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा। साथ ही लोगों के लिए आवागमन भी सरल और सुगम हो जाएगा। कहा कि यह पक्का नाला दाल मिल के पास बड़े नाले में जाकर मिलेगा। इसके साथ ही मंत्री श्री सरावगी ने अपने ऐच्छिक कोष से वार्ड 16 के लक्ष्मीसागर में दिवाकर झा के घर से केशव झा के घर तक पथ सह नाला निर्माण का भी शिला...