महाराजगंज, दिसम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बारगदवा क्षेत्र के रमगढवां ग्राम पंचायत के बाशिंदों को जल्द ही उबड खाबड़ रास्ते व जर्जर पुल से निजात मिलेगा। शासन द्वारा जारी 1 करोड़ 31 लाख की लागत से गांव की सड़क व गांव के पश्चिम रमगढवां से मोहनापुर संपर्क मार्ग पर पुल निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरु करा दिया गया है। नौतनवां क्षेत्र के ग्राम सभा रमगढवां गांव के पूरब डगरुपुर संपर्क मार्ग से रमगढवां गांव में जाने वाले सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई थी। वहीं गांव के पश्चिम रमगढवां से मोहनापुर संपर्क मार्ग पर बना पुल जर्जर क्षतिग्रस्त अवस्था में हो गया था। जिससे ग्रामीणों एवं राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना कर आना जाना पड़ता था। ठेकेदार राजू दूबे ने बताया कि डगरुपुर संपर्क मार्ग से गांव में जाने वाले मार्ग 280 मीटर पीच रोड व 190 मीटर सीसी ...