हापुड़, जून 10 -- कोतवाली पुलिस ने दतेड़ी गेट से सोमवार की देर रात को गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को सूचना मिली कि दतेड़ी गेट पर एक गांजा तस्कर गांजे की तस्करी करने वाला है। सूचना के आधार पर कस्बा चौकी प्रभारी कुलवंत मलिक ने अपनी टीम के साथ चेकिंग करना शुरू कर दिया। तभी गांव दतेड़ी के अंदर से हाथ में कट्टा लेकर तस्कर आ रहा था। जिसको पकड़ लिया ओर उसकी तलाशी लेने पर 1.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव हैदरनगर नगौला निवासी पंकज है। पंकज ने पूछताछ में बताया कि वो ट्रक वालों को गा...