मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- सिकरहना । भारतीय केन्द्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के राजधानी सिलवासा में 7.14 लाख रूपये के गृहभेदन मामले में सिलवासा पुलिस ने पचपकड़ी पुलिस के सहयोग से भंडार गांव से मंगलवार को एक आरोपी रौशन झा को गिरफ्तार की। पुलिस ने आरोपी के पास से गृहभेदन के 1.30 लाख रूपये भी बरामद की। पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बतायी कि आरोपी वहां गृहस्वामी के यहां मजदूरी का काम करता था। मौका पाकर वह गृहभेदन कर चोरी कर ली और वहां से फरार हो गया। इसको लेकर गृहस्वामी ने सिलवासा थाना में एक एफआईआर दर्ज करायी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रौशन झा को घटना में शामिल पाया और उसकी गिरफ्तारी को लेकर वहां की पुलिस मंगलवार को पचपकड़ी थाना पहुंची। और उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सिलवासा पुलिस गिरफ्तार आरोपी को अपने...