हरदोई, अगस्त 30 -- बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली पुलिस ने एक महिला को 1.3 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार बिलग्राम कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुरजीत पटेल, सिपाही अंशुमान सैनी और महिला सिपाही सुमति ने अभियान के तहत कंजड़पुरवा रावणपुरवा गांव में छापेमारी की। इस दौरान रचना को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1.3 किग्रा गांजा को बरामद किया। उसे पकड़कर कोतवाली लाने के बाद एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई। उसके खिलाफ पहले से भी एक मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...