हरिद्वार, जुलाई 28 -- हरिद्वार, संवाददाता । रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ के बीच मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जीआरपी और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के पांच कीमती मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि श्रावण मास में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय हुए मोबाइल चोरों पर लगाम कसने के लिए थाना जीआरपी और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...