टिहरी, मई 18 -- टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने विधायक निधि से 125 लाख रुपये की विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। जिसे लेकर विधायक उपाध्याय ने कहा कि जनहित और जनता की मांग पर 125 लाख की 62 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इन योजनाओं को विभिन्न गांवों के भ्रमण के उपरांत और स्थानीय जन प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के पश्चात यह निर्णय लेकर स्वीकृत किया गया है। उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड निरंतर प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उनके सहयोग से विधायक निधि को जनता के हितों में तत्परता से खर्च किया जा रहा है। गांव की छोटी-छोटी योजनाओं के लिए 1 से लेकर 3 लाख तक की धनराशि स्वीकृत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...