सोनभद्र, मई 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला पंचायत सोनभद्र कार्यालय परिसर में एक करोड़ 20 लाख रुपये से नया मीटिंग हाल बनाया जाएगा। मीटिंग हाल निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य भी शुरु हो जाएगा। इससे जिला पंचायत की मीटिंग के दौरान लोगों को बैठने में काफी सहूलियत मिलेगी। जिला पंचायत सोनभद्र कार्यालय परिसर में एक करोड़ 20 लाख रुपये से मीटिंग हाल बनाया जाएगा। इसके तहत एक बड़ा हाल का निर्माण होगा, जिसमें जिला पंचायत बोर्ड की बैठक व अन्य बैठकें आयोजि की जाएगी। इसके अलावा एक गेस्ट रूम का भी निर्माण कराया जाएगा, जिससे मीटिंग में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों को बैठने की व्यवस्था होगी। मीटिंग हाल और गेस्ट रूम में फर्नीचर आदि की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही शौचालय और बाथरूम की भी व्यवस्था की जाएगी, जिसस...