कानपुर, जनवरी 3 -- पुलिस ने 1.190 किलो गांजा के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिलाएं घूम घूमकर गांजा की तस्करी करती थीं। दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया है। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पैदल जा रही दो महिलाओं को रोका गया। इसके बाद महिलाओं की तलाशी लेने पर उनके पास से 1.190 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में महिलाओं ने अपने नाम काजीखेड़ा निवासी अर्चना और अंकिता राजपूत बताया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों महिलाओं को जेल भेज कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...